नए साल का जश्न मना लौट रहे टूरिस्ट की कार हुई दुर्घटनाका शिकार, तीन की मौत
नए साल का जश्न मना कर दिल्ली लौट रहे टूरिस्ट की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के नालागढ़ स्वारघाट रोड पर झिड़ीवाला में ये हादसा पेश आया। यहां स्विफ्ट कार में सवार 5 युवक मनाली से दिल्ली लौट रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत की सूचना है। जबकि चालक व अन्य युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्विफ्ट कार में दिल्ली निवासी पांच युवक सवार थे। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं एक युवक का इलाज नालागढ़ अस्पताल में किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

