नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कोरोना पॉज़िटिव, फैंस से मांगी माफी
दुनिया के नंबर वन टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जोकोविच ने सोमवार को कोविड-19 टेस्ट करवाया था और अगले ही दिन उनकी रिपोर्ट आ गई। जोकोविच के अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। राहत की बात है को जोकोविच के बच्चों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जोकोविच ने हाल ही में एड्रिया टूर में हिस्सा लिया था। इस टूर में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

जोकोविच ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है जिसमें वो फैन्स से माफी मांग रहे हैं। जोकोविच ने एड्रिया टूर में प्रदर्शनी टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए माफी मांगी है और लिखा है कि हम जब बेलग्रेड पहुंचे थे तो हम सभी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। मेरे साथ-साथ मेरी वाइफ भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं लेकिन हमारे बच्चो का टेस्ट निगेटिव आया है। जोकोविच ने कहा कि यह टूर्नामेंट लोगों की मदद के तहत कराया जा रहा था, जिससे हम फंड एकत्र कर लोगों की मदद कर सके। जोकोविच ने कहा कि हमने टूर्नामेंट का आयोजन उस समय किया था जब यह वायरस का असर कम हो रहा था। हम सभी को उम्मीद थी कि टूर्नामेंट के दौरान कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन दुर्भाग्य से वायरस ने अपना काम किया। सच्चाई यह है कि वायरस अभी भी मौजूद है जो हमें पता चल गया है।

जोकोविच ने सभी खिलाड़ियों से माफी भी मांगी है। जोकोविच ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया, उन्होंने साफ दिल और सच्चे इरादों के साथ किया. उनका टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में एकजुटता और शांति का संदेश साझा करने के लिए था। जोकोविच इससे पहले उस समय भी विवादों में आ गए थे जब उन्होंने कहा था कि खेल में भाग लेने के लिए टीका (वैक्सीन) लेना जरूरी हुआ तो भी वह इसे नहीं लगवाएंगे।


