धोखे से बेच दी जमीन, नायब तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारियों पर 420 का केस दर्ज

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली एक उपतहसील में तैनात नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों पर व्यक्ति की जमीन धोखे से बेचने का आरोप है। इन आरोपों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से 420 का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट के आदेशानुसार गांव भदसाली निबासी जसबीर सिंह की शिकायत पर धारा 420,120 बी के खिलाफ ये केस दर्ज किया है।

पीड़ित का आरोप है कि नायब तहसीलदार, हल्का गिरदाबर, पटवारी और लिपिक ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर बैंक के पास गिरवी पड़ी उसकी भूमि को धोखे से साल 2018 में बेच दिया है। जब पीड़ित को कहीं न्याय न मिला तो थक हारकर उसे न्यायलय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।


