धैणा को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग
कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत पंज पीपलू स्थित धैणा को नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से मिला व धैणा को नई पंचायत बनाने की मांग रखी। इस प्रतिनिधिमंडल में धार ब्रामणा गांव से बालक राजपुत, झुंडला गांव से बृज भूषण गौतम, मझोलू गांव से शशिकांत, रवि कुमार पाठक व धैणा गांव से जयदेव शर्मा शामिल रहे। डीसी सोलन को सौंपे ज्ञापन में उन्होेंने कहा कि सरकार की अधिसूचना में ग्राम झुंडला, रीजेरी व रीवाला को पंज पिपलू स्थित धैणा में सम्मलित कर दिया गया है, लेकिन अधिसूचना में धैणा पंचायत का नाम ही नही है। उन्होेंने कहिा कि इस पंचायत का बनना समय की मांग है क्योंकि अभी लोगों को 10 से 15 किलोमीटर दूर पंचायत के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में लाेगों को समय के नुकसान के साथ आर्थिक नुकसान का भी समाना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन व पंचायतीराज मंत्री से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द धैणा पंचायत को नई पंचारयमत के रूप में बनाया जाए ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके और उन्हें अपनीे घर द्वारा पर ही सूुविधा मिल सके।


कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत पंज पीपलू स्थित धैणा को नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से मिला व धैणा को नई पंचायत बनाने की मांग रखी। इस प्रतिनिधिमंडल में धार ब्रामणा गांव से बालक राजपुत, झुंडला गांव से बृज भूषण गौतम, मझोलू गांव से शशिकांत, रवि कुमार पाठक व धैणा गांव से जयदेव शर्मा शामिल रहे। डीसी सोलन को सौंपे ज्ञापन में उन्होेंने कहा कि सरकार की अधिसूचना में ग्राम झुंडला, रीजेरी व रीवाला को पंज पिपलू स्थित धैणा में सम्मलित कर दिया गया है, लेकिन अधिसूचना में धैणा पंचायत का नाम ही नही है। उन्होेंने कहिा कि इस पंचायत का बनना समय की मांग है क्योंकि अभी लोगों को 10 से 15 किलोमीटर दूर पंचायत के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में लाेगों को समय के नुकसान के साथ आर्थिक नुकसान का भी समाना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन व पंचायतीराज मंत्री से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द धैणा पंचायत को नई पंचारयमत के रूप में बनाया जाए ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके और उन्हें अपनीे घर द्वारा पर ही सूुविधा मिल सके।