धुन्दन में एनएसएस इकाई ने किया पौधारोपण





दाड़लाघाट:-(राजेश गुप्ता)राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में एनएसएस इकाई ने कोरोना वायरस के चलते वन महोत्सव मनाया। प्रत्येक स्वयंसेवी ने अपने अपने घरों के साथ लगती जमीन में पौधारोपण किया और प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग किया। कुछ नजदीकी स्वयंसेवियों ने विद्यालय की क्यारियों को संवारा।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद बट्टू व मैडम संतोष कुमारी ने भी 120 शहतूत के पौधे लगाकर पर्यावरण में सहयोग किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने ऑनलाइन जुड़ कर एनएसएस इकाई को बताया कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे।घर में रहकर भी आप नजदीक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग दे सकते हैं।





