धारा 356 का दुरुपयोग कर 88 बार प्रदेश की सरकारों को कांग्रेस द्वारा किया गया ध्वस्त : बिंदल
डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला सिरमौर का संगोष्ठी कार्यक्रम 27 अप्रैल को जिला कार्यालय नाहन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के नाते नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डाॅ. राजीव बिंदल ने की और मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री भाजपा बिहारी लाल शर्मा ने अपना उद्बोधन दिया।इस संगोष्ठी कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, प्रदेश सचिव एवं जिला सिरमौर प्रभारी डॉ. डेजी ठाकुर, प्रदेश सचिव मुनीष चौहान, पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, रेणुका से प्रत्याशी रहे नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव भण्डारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता आदि जिला के नेतृत्व ने भाग लिया।इस मौके पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश की अनुसूचित जातियों को कांग्रेस पार्टी ने सदैव वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और उनके विकास के प्रति केवल नारे ही लगाए।