धारा 144 का उल्लंघन करने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कोरोना वायरस से कैसे बचे, जरूर देखें वीडियो

धारा 144 के उल्लंघन पर जिला सोलन के बीबीएन 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र गांव डकपुरा बरेली यूपी, दलवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह गांव नवानगर पंचकूला हरियाणा, रमेश कुमार पुत्र भगत राम गांव जोडापुर बद्दी सोलन, प्रवीण कुमार पुत्र भगत राम गांव सिओरवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने गशत के दौरान बग्गुवाला सड़क बरोटीवाला में पांच लोगों को इकठ्ठे खड़े पाया था। पुलिस टीम ने उन्हें इकठ्ठे न होने की हिदायत दी व धारा 144 लगने की भी जानकारी दी, लेकिन सूचना देने के बावजूद पांचों व्यक्ति समूह में बने रहे। जिसके चलते पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने की है। बता दे धारा 144 के तहत चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है।


