Third Eye Today News

धर्मशाला में तीन मैच खेलेंगे किंग्स, बारिश के पूर्वानुमान ने बढ़ाई चिंता

Spread the love

आईपीएल 2025 में रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। ये मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।धौलाधार की पहाड़ियों से घिरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार से आईपीएल का रोमांच शुरू हो रहा है। धर्मशाला को आईपीएल के तीन मैचों की मेजबानी मिली है। मुल्लांपुर के बाद दूसरा होम ग्राउंड होने के नाते किंग्स के यहां तीन मैच होंगे। पहला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स से है। उसके बाद 8 मई को दिल्ली, 11 को मुंबई इंडियंस से मुकाबला है। हालांकि, रविवार के मैच पर बारिश का साया है।

मौसम विभाग की ओर से 4 मई को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और छठे नंबर पर ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच काफी अहम है। 22,000 क्षमता के धर्मशाला स्टेडियम में दर्शक शाम 4:30 बजे से प्रवेश कर सकेंगे। खाने-पीने की चीजें अंदर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मैच से एक दिन पहले भी शनिवार को स्टेडियम के सात स्टैंडों के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री जारी रही। सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस-होमगार्ड के करीब 1,200 जवान तैनात रहेंगे। ड्रोन से भी नजर रहेगी।प्रीति ने स्टेडियम में किया हवन : मुकाबले के दौरान बारिश न हो इसके लिए पंजाब किंग्स की सह मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने स्टेडियम में हवन यज्ञ किया और देवता इंद्रुनाग से मौसम साफ रखने और टीम की जीत के लिए कामना की।

 

हेडन बोले – बेहतर प्रदर्शन करेंगे किंग्स  
पंजाब ने मुल्लांपुर में बेहतर प्रदर्शन किया है। अपने दूसरे होम ग्राउंड में भी किंग्स से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। ये बात पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रॉड हेडन ने पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मैच के लिए सभी ने अच्छा अभ्यास किया है और यहां की पिचों को अच्छी तरह से समझा है। हेडन ने कहा कि धर्मशाला का वातावरण और दर्शकों का समर्थन हमेशा टीम को मिलता रहा है, जो टीम के हौसले को और मजबूत करता है। खिलाड़ी यहां खेलने के लिए उत्साहित हैं और हम अपने होम ग्राउंड में शानदार जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।पंजाब के साथ रोचक होगा मुकाबला : मिलर
पंजाब के साथ मैच के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। हम जानते हैं कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करना है। हम मैच जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। ये बात लखनऊ के खिलाड़ी डेविड मिलर ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पंजाब शानदार फॉर्म में है उसकी गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है। मयंक की वापसी से गेंदबाजी और मजबूत हो गई है। कुछ दिनों से यहां बादलों के साथ हल्की ठंड है। अगर मैच के दौरान भी यही स्थिति रही तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मिलर ने विश्वास जताया कि यह मैच इस सीजन के सबसे रोमांचक मैचों में से एक साबित होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक