Third Eye Today News

धर्मशाला जा रही HRTC बस की हुई ब्रेक फेल, यात्रियों में मचा हडकंप

Spread the love

शिमला से धर्मशाला की ओर जा रही एक यात्री बस उस वक्त संकट में घिर गई, जब घणाहट्टी क्षेत्र के निकट अचानक उसके ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इस घटना से बस में सवार लगभग यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और चारों तरफ हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई।

ड्राइवर बना देवदूत

बस चालक की असाधारण समझदारी और त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़े जनहानि को टाल दिया। ब्रेक फेल होने के बावजूद, चालक ने न केवल अपना धैर्य बनाए रखा, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर बस को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया।

तकनीकी खामी पर सवाल

बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिन्हें घटना से सदमा लगा है, पर वे सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। यात्रियों ने बस चालक की बहादुरी और सूझबूझ की भरपूर सराहना की, जिसके कारण उनकी जान बच सकी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक