धर्मपुर सहित इन क्षेत्रों में 13 जून को बिजली रहेगी बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून को सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र में 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र की मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता गौरव अधीर ने दी। उन्होंने कहा कि 13 जून को उपरोक्त के दृष्टिगत प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक धर्मपुर बाजार, सुबाथू रोड़, कानो, चैल दंगियारी, रौड़ी, मंगोटी मोड़, मंदोदर, सनवारा, सनवार गांव, बोहली, कुम्हारहट्टी, भोजनगर, डगशाई, सुल्तानपुर, गांधीग्राम, नारायणी, ममू, एम.प.स. फार्मा, आरबी नेट, अरूण केमिकल्स, जंगल लॉज, पीए पिनियन, वुड क्रीक होटल, बिन्नीज रिज़ॉर्ट, रामदा होटल, बावा रिज़ॉर्ट विस्परिंग विंडज, कसौली कॉन्टिनेन्टल रिज़ॉर्ट, विन्डसर रिज़ॉर्ट, कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पाईनग्रोव स्कूल, गोपाल स्वीट्स, रॉक रोज़ होटल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

