“धर्मपुर में 130 अवैध गैस सिलेंडर बरामद! तीन वाहन जब्त
दिनांक 04-11-2025 को एक शिकायतकर्ता श्री धर्मेश शर्मा वर्तमान निरीक्षक खादय एवं आपुर्ति विभाग धर्मपुर ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 04-11-2025 को एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्होंने जाबली राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 पर गाडी संख्या एच०पी०-64-9663, एच०आर०-68नी-3934 तथा गाडी अप्लाईड फार का निरीक्षण किया तो इन तीनों गाड़ियों में अवैध रूप से रखे/परिवहन किये जा रहे कुल 130 सिलेंडर ब्रामद किये। उपरोक्त वाहन के चालक इन सिलेण्डरों के बारे में कोई भी वैध दस्तावेज, बिल आदि पेश न कर सके। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वारदात में सलिप्त उपरोक्त तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है जबकि ब्रामद सिलेण्डरों को शिकायतकर्ता श्री धर्मेश शर्मा के हवाले किया गया है। उपरोक्त वाहनों के चालको जिनके नाम पते यशपाल गुज्जर पुत्र श्री जरनैल सिंह निवासी गाव टेगरा हरी सिह डा०खा० व तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 24 वर्ष, गुरजट पुत्र श्री कर्मवीर निवासी गाव व डाकखाना लालडु तह० डेराबस्सी जिला एस०ए०एस० नगर मोहाली पजाब उम्र 22 वर्ष व नरेन्द्र देव पुत्र श्री गोपाल निवासी गाव लानशा डा०पा० जाबली तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 55 वर्ष पाये गये है को नोटिस अधीन धारा 35 (3) BNSS के तहत पाबन्द किया गया। अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया कि उपरोक्त वाहन चालक बाहरी राज्यों से अवैध रूप से सिलेण्डर लाकर हिमाचल में लोगों को बेच देते थे। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
![]()
