धर्मपुर में होटल रिसेप्शन से 4 लाख की चोरी – दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
अनिकेत गर्ग निवासी गांव सिहारड़ी मुसलमाना तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 ने थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह कसौली रोड़ धर्मपुर में होटल का कारोबार करते हैं। इनके होटल उपरोक्त के रिसेप्शन काउंटर के पीछे रखे केश बैग को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। इस कैश बेग में इनके करीब 4 लाख रुपये नकदी रखे थे। जिस पर थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के अन्वेषण के दौरान तकनीकी साक्ष्यों, सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज के विश्लेषण तथा स्थानीय लोगों से की गई पुछताछ के आधार पर पुलिस थाना धमर्पुर की टीम द्वारा चोरी की इस वारदात मे संलिप्त दो आरोपियों सचिन मथान डा0 उम्र 30 साल व आरोपी जसवन्त उम्र 28 साल को धर्मपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा चुराई गई नकदी भी इनसे ब्रामद की जा रही है। जांच के दौरान पाया गया है कि यह दोनों शातिर आदतन अपराधी है तथा इससे पहले भी यह दोनों चोरियों की वारदात में संलिप्त रहे हैं। आरोपी जसवन्त जिला शिमला व सोलन के विभिन्न थानों में चोरी के कुल 05 मामलों में जबकि आरोपी सचिन थाना धर्मपुर मे ही आरोपी जसवन्त के साथ वर्ष 2024 मे चोरी के एक मामले में संलिप्त रहा है। इन आरोपियों को दिनांक 15.06.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।


