धर्मपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूल ग्राउंड में होगा दशहरा
धर्मपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्कूल ग्राउंड में दशहरा होगा। इसके लिए रामलीला कमेटी की ओर से तैयारियां की जा रही है। दशहरे पर बैडमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसी के साथ दोपहर बाद स्कूली बच्चों समेत शालू धीमान, मनीष कबीर और राजेश पहाड़ी, पंजाबी और हिंदी गानों पर लोगों का मनोरंजन करेंगे। मैदान में ही 40 फीट के रावण, 35 फीट के कुंभकरण और 30 फीट के मेघनाद का पुतले का दहन किया जाएगा।
इससे पहले दोपहर 3:00 बजे रामलीला मंच सुबाथू रोड से झांकियां निकाली जाएगी। झांकियां शिमला रोड, सुक्की जोहड़ी से होते हुए स्कूल मैदान धर्मपुर पहुंचेगी। इसके बाद रावण वध का मंचन भी किया जाएगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता कमेटी के संयोजक मनोज ठाकुर, सह संयोजक रोशन रघुवंशी, विकास थापर और सिद्धार्थ ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल खेलो नशा भगाओ के तहत किया जा रहा है। इसमें अंडर-11, अंडर-15 और अंडर-17 में बॉयज और गर्ल्स की प्रतियोगिता होगी। वहीं, रामलीला क्लब धर्मपुर के संयोजक आशीष अत्रि ने बताया कि स्कूल ग्राउंड में भव्य दशहरा उत्सव होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। लोगों से आग्रह है कि वे अधिक संख्या में आए