धर्मपुर पुलिस ने 104.53 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति को दबोचा

थाना धर्मपुर के तहत धर्मपुर सुबाथु रोड़ पर एक पैदल चल रहे व्यक्ति से 104.53 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्यारद रोड़ में दिन के समय एक व्यक्ति पैदल धर्मपुर की ओर आ रहा था जिसने अपने बांए हाथ में कैरी बैग पकड़ा हुआ था जो पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गया और पैदल जंगल की ओर पगडण्डी से भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। व्यक्ति के हाथ के बैग की तलाशी लेने पर 104.53 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान इकबाल पुत्र शराफत मोहम्मद गांव हाटकोट कुनिहार तह० अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


