Third Eye Today News

धर्मपुर पुलिस ने साढ़े 8 लाख की ठगी मामले में 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

धर्मपुर पुलिस ने करीब साढ़े 8 लाख रुपए की ठगी के मामले में मध्य प्रदेश से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर सोलन ला गई है।
एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच जारी है। धर्मपुर पुलिस में एक स्थानीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इन्हें 11 नवंबर 2024 को टेलीकॉम ऑफिस से किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनका मोबाइल नंबर आधे घंटे के लिए बंद किया जा रहा है क्योंकि उक्त फोन नंबर से कुछ गलत कार्य किया किया जा रहा है। जिस पर इन्होंने कहा कि यह इनका फोन नंबर इसका नहीं है फिर उसने कहा कि यह नंबर आपके आधार कार्ड पर जारी किया गया है और इस नंबर पर एफआईआर भी रजिस्टर है। शिकायतकर्ता ने ठगों को स्पष्ट कहा कि यह नंबर उसका नहीं है। जिस पर ठगों ने इसे कहा कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है तथा यह उनकी कॉल को मुम्बई पुलिस को ट्रांसफर कर रहा है। उसके बाद इन्होंने एक व्यक्ति संदीप राव जिसने अपने आप को मुम्बई पुलिस अधिकारी बताया से बात की जिसने इनसे सारी जानकारी मांगी जिसपर इन्होंने उसे सब कुछ बताया ।


पुलिस अधिकारी बनकर बात कर रहे व्यक्ति ने इसे बताया कि इस नंबर पर 17 शिकायतें दर्ज की गई है, जिसपर यह घबरा गया तथा जैसा वे लोग बोलते रहे यह वहीं करते रहे । उन लोगों ने इन्हें वीडियो काल पर ले लिया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी सामने आया जोकि एक कार्यालय में बैठा हुआ था जिसने इन्हें कहा कि आप एक कमरा में इन्हें कुंडी लगाते हुए दिखाओ और उसके बाद पूरा कमरा भी दिखाओ और एक जगह बैठ जाओ। इन्होंने उसके कहने पर वही किया जो उसने इन्हें कहा।उसके बाद वह इनसे बात करने लग गए तथा इन्हें केस की एफआईआर दिखाई । उक्त पुलिस अधिकारी ने इन्हें अपनी आईडी भी भेजी । उसके बाद पुलिस अधिकारी ने इन्हें कहा कि यहां पर अपने बेटे को भी बुलाओ जिस पर इन्होंने अपने बेटे को बुलाकर वहां बैठा दिया।  उसके बाद उसने कहा कि वे लोग आपके आधार कार्ड को चैक करेंगे कि इस पर कोई गलत कार्य तो नहीं हो रहा है। जिसके बाद उसने इन्हें बताया कि उनके आधार कार्ड का कई शहरों में मोबाइल नंबरों पर इस्तेमाल किया जा रहा है तथा साथ ही यह भी बताया कि हरविन्द्र के नाम से मुम्बई के कैनरा बैंक में अकाउंट है। जिसका इस्तेमाल मनी लेडिंग में इस्तेमाल हो रहा है और उनका नरेश गोयल आपराधी के साथ नाता है जिन्हें तुरन्त गिरफ्तार करने के आदेश है। उसके बाद संदीप राव ने इन्हें एक लिंक भेजा और साथ ही केस नंबर भी भेजा। उसके बाद इन्होंने लिंक को खोला। संदीप राव ने इन्हें कहा कि केस नंबर लिखो और सर्च करो, जब इन्होंने सर्च किया तो उसमें इनके नाम के गिरफ्तारी आर्डर निकले। उसमें एक आरबीआई का दस्तावेज भी था जिसमें लिखा था कि वे उनके बैंक अकाउंट की जांच करेंगे। संदीप राव ने इनसे कहा कि इस कैंनरा बैंक के खाते से 247 खातों में पैसे ट्रांसफर हुए है तथा इस संबंध में इनकी मदद करने का भरोसा दिया, जिस पर इन्होंने हां कर दी।

 

संदीप राव ने इनकी बात किसी सीनियर से करवाई जिसने अपने आप को एडीजी विशेश्वर पाटिल बताया तथा इनसे कहा कि वह 247 खातों से पहले इनके मामले की जांच करेंगे व इस जांच में उनकी पूरी मदद करेंगे । उक्त व्यक्ति ने इन्हें फिर से वहीं लिंक भेजा तथा वही केस नंबर लिखवाकर सर्च करवाया जिसमें आर.बी.आई. का एक और दस्तावेज था जो उसने इन्हें पढ़ने को बोला, जिसमें लिखा था कि वह इनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालेंगे और जांच करेंगे यदि उस जांच के दौरान उनके खिलाफ कुछ नहीं निकला तो वह 3 दिन के अन्दर उनके पैसों को वापिस कर देंगे । यह व इनका बेटा बहुत घबरा गए थे तथा इनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। जिस पर इन लोगों ने उन्हें अपने अकाउंट नंबरों के बारे में पूरी जानकारी दे दी तथा गूगल पे के माध्यम से इन्होंने 50,000 रुपए बंधन बैंक के अकाउंट नंबर पर डाल दिए । जिसकी उन्होंने रसीद भेजी ।रसीद देखकर इन्हें उन पर यकीन हो गया था उसके बाद उन्होंने 8,00,000 रुपए और मांगे जिस पर इन्होंने  यह राशि भी एनइएफटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। इन्होंने कुल साढ़े 8 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इसके बाद उन लोगों ने फोन बंद कर दिए ।
इन्हें बाद में पता चला कि इनके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है । जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाना धर्मपुर में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान पुलिस ने बैंक खातो की डिटेल, मोबाइल डेटा तथा अन्य साइबर साक्ष्यों का जांच की और मामले में पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी इस मामले में तीन आरोपियों महेश पाटीदार निवासी गांव व डा०खा० बलसूमड तह० कसराबाद जिला खरगोन मध्य प्रदेश उम्र 38 वर्ष, रोहित कररे उर्फ रोहण कररे निवासी सिरधरत नगर, गांधीनगर इन्दौर जिला इन्दौर मध्य प्रदेश उम्र 33 वर्ष व श्याम कुमार निवासी सहारा परिसर इन्दौर जिला इन्दौर उम्र 38 वर्ष मध्य प्रदेश को इंदौर में गिरफ्तार किया गया और फिर इन आरोपियों को इंदौर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोलन के धर्मपुर पुलिस थाना लाया गया है। न्यायालय में पेश करके इनका 4 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी श्याम कुमार पाटीदार व महेश पाटीदार के विरुध पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें श्याम कुमार पाटीदार के खिलाफ थाना शाजापुर मध्य प्रदेश में धोखाधडी का एक मामला व आरोपी महेश पाटीदार के खिलाफ थाना खरगोन में मारपीट का एक मामला दर्ज है ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक