सोलन के धर्मपुर-कुमारहट्टी के समीप दोसडका में टैंकर व ट्राले के बीच हुई भिड़ंत में 2 लोग बुरी तरह से चोटिल हुए है । जिसमे एक को सिर में अंदरूनी चोटे लगी है । घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है । भिड़ंत के कारण सड़क के दोनों और काफी समय तक जाम लगा रहा । जानकारी के अनुसार टैंकर के पलटे जाने की खबर है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.