द्वीतीय अंडर-13 बॉएज़ इंविटेशनल क्रिकेट टोर्नामेंट 2022
पाइनग्रोव स्कूल के हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेन्द्र मेहता से मिली जानकारी के अनुसार यह टोर्नामेंट दिनांक 02-11-2022 से 06-11-2022 तक खेला जाएगा। टोर्नामेंट में कुल पाँच टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बिशप कॉटन स्कूल शिमला, मेयो कॉलेज अजमेर, द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, वेल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर हैं। दिनांक 02-11-2022 को टोर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बिशप कॉटन स्कूल शिमला के निदेशक मिस्टर साइमन वील नें मुख्य अतिथि के रूप में आकर हम सभी को अनुगृहित किया। मुख्य अतिथि महोदय के 1:30 बजे अपराहन में विद्यालय पहुँचने पर उन्हें दोपहर भोजन हेतु पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह द्वारा आमंत्रित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय के कला विभाग, पुस्तकालय, सभागार एवं स्पोर्ट्स सेन्टर का भ्रमण किया। ठीक सायं 5:30 बजे वे स्पोर्ट्स फील्ड ‘द एरीना’ पहुँचे एवं टोर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इसके पश्चात टोर्नामेंट का पहला मैच दूधिया रोशनी में पाइनग्रोव स्कूल एवं बिशप कॉटन स्कूल शिमला के मध्य खेला गया। बिशप कॉटन स्कूल शिमला ने टॉस जीतकर गेन्दबाज़ी करने का निर्णय लिया। पाइनग्रोव स्कूल नें निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 6 विकट खोकर 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए बिशप कॉटन स्कूल की टीम आलआउट हो गई एवं पाइनग्रोव स्कूल नें यह मैच काफी अंतर से जीत लिया। पाइनग्रोव स्कूल के पार्थ मारवाहा को ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ घोषित किया गया। 03-11को टोर्नामेंट का दूसरा मैच मेयो कॉलेज अजमेर और वेल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें मेयो
कॉलेज अजमेर नें 4 विकेट से यह मैच जीता। मेयो कॉलेज अजमेर के आदित्य मित्तल को ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ दिया गया। टोर्नामेंट का विधिवत समारोप दिनांक 06-11-2022 को होगा जिसमें वेल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्या मिस संगीता केन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके हमें अनुगृहित करेंगी। कोविड काल के पश्चात इंविटेशनल क्रिकेट टोर्नामेंट 2022 का सभी खिलाड़ियों को विशेष इंतज़ार था। मुख्य अतिथि महोदय नें उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट का अवलोकन किया एवं तत्पश्चात अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों से सच्ची खेल भावना के साथ खेलने की अपील की । पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह नें प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्य अतिथि बिशप कॉटन स्कूल शिमला के निदेशक मिस्टर साइमन वील को धन्यवाद ज्ञापित किया।