द्वितीय अंडर-13 बॉएज़ इंविटेशनल क्रिकेट टोर्नामेंट 2022, दूसरा दिन

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में द्वीतीय अंडर-13 बॉएज़ इंविटेशनल क्रिकेट टोर्नामेंट 2022 के दूसरे दिन के मुकाबलों में टोर्नामेंट का दूसरा मैच मेयो कॉलेज अजमेर और वेल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून के मध्य खेला गया जिसमें मेयो कॉलेज अजमेर नें 4 विकेट से यह मैच जीता | मेयो कॉलेज अजमेर के आदित्य मित्तल को ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ दियागया |  टोर्नामेंट का तीसरा  मैच  पाइनग्रोव स्कूल और पी पी एस नाभा के मध्य खेला गया | पाइनग्रोव स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकटें खोकर कुल 166 रनों के लक्ष्य खड़ा किया |  लक्ष्य का पीछा करते हुए पी पी एस नाभा की टीम 14 ओवरों में आउट हो गई और पाइनग्रोव स्कूल ने यह मैच जीत लिया 

पाइनग्रोव स्कूल के हर्षमन लूथरा को  मैंन ऑफ़ दमैच’ दियागया | टोर्नामेंट का चौथा  मैच मेयो कॉलेज अजमेर और बिशप कॉटन स्कूल शिमला के मध्य खेला गया |  बिशप कॉटन स्कूल शिमला ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धरित 20 ओवरों में 7 विकत खोकर 92 रन बनाए | पीछा करते हुए मेयो कॉलेज अजमेर नें 11 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर मैच पर कब्ज़ा किया | मेयो कॉलेज अजमेर के रयांश तुली को मैंन ऑफ़ द मैच’ का खिताब दिया गया | टोर्नामेंटका पाँचवा  मैच04-11 कोबिशप कॉटन स्कूल शिमला और वेल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून के मध्य खेला गया | बिशप कॉटन स्कूल शिमला ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 142 रनों का लक्ष्य रखा | वेल्हम बॉएज़ स्कूल देहरादून नें काफी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया लेकिन 20 ओवेरों की समाप्ती तक लक्ष्य को नहीं भेद पाने में असमर्थ रहा और बिशप कॉटन स्कूल शिमला नें यह मैच जीत लिया | बिशप कॉटन स्कूल शिमला के शैफा प्रज्वान को मैंन ऑफ़ द मैच’ दिया गया |

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक