दो स्कूटियों की भीषण टक्कर, 50 वर्षीय शख्स की मौत
सदर थाना के तहत पनोह में दो स्कूटियों की टक्कर में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो घायल है। मृतक की पहचान राज कुमार पुत्र राम किशन निवासी पनोह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह राज कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर घंडावल से आ रहा था। पनोह बाजार में पहुंचने पर पीछे से आ रही एक अन्य ने टक्कर मार दी।








