दो युवक मास्क में छुपा कर ले जा रहे थे चिट्टा, पुलिस ने दबोचा
शिमला की SIU टीम ने दो युवकों को चिट्टे के साथ दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब गश्त पर मौजूद थी तो उन्होंने सरी नज्द रेन शेल्टर के पास एक टैक्सी खड़ी दिखी। टैक्सी के अंदर चालक के सिवाय दो और लड़के बैठे हुए थे। SIU ने उन लड़कों से गाड़ी में सफर करने का कारण पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। चेकिंग करने पर पिछली सीट पर बैठे युवक ने अपने दोनों पैरों के बीच में काले रंग का मास्क रखा हुआ था जिसको चेक करने पर उसके अंदर 9. 49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान पीयूष पुत्र प्रदीप बीपीओ रोहड़ू उम्र 26 साल व संजू पुत्र स्वर्गीय भीम गांव टांगरी गांव व तहसील टिक्कर उम्र 25 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


