दो मकानों में भड़की आग, लाखों का नुक्सान
मणिकर्ण घाटी में दो अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई है। जिसमें लाखों के नुक्सान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार घाटी की पुंथल पंचायत के वार्ड नंबर-4 डढेई में अचानक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई।
जिसे बुझाने में ग्रामीण अपने स्तर पर जुटे हुए हैं, लेकिन गांव तक सड़क नहीं होने के कारण दमकल विभाग की टीम को भी गांव तक पहुंचने में वक्त लगा, ऐसे में इस आगजनी घटना के दो मकानों को लाखों के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है। 
वार्ड पंच डढेई मीना पुजारी ने बताया कि घटना पर काबू पाने के लिए ग्रामीण प्रयास कर रहे हैं। मकान छापे राम और एक अन्य महिला राम देई के हैं, जिन्हें इस आगजनी घटना से लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है।


