दो दिवसीय बसाल मेले का हुआ शुभारंभ


बसाल में दो दिवसीय बृजेश्वर मेले का आज विधिवत शुभारंभ मेला कमेटी बसल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर एनएस घुमन और नरेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। बसाल पंचायत के प्रधान देवेन्द्र कश्यप और उपप्रधान किरण किशोर ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया। मेले के पहले दिन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेले में आए लोगों ने तीरंदाजी और कबड्डी का भी खूब आनंद लिया। मेले में लशुभाई, प्रवीण, ईश्वर सिंह, बुद्धराम ठाकुर, मोहनसिंह और मोहनलाल भी उपस्थित रहे।

