दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का SDM सराहां ने किया शुभारंभ
हिमालयन स्पोर्टस एवं कल्चर क्लब सराहां द्वारा सराहां में दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है।
इस दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने किया ।
हिमालयन स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब सराहां द्वारा सराहा में आयोजित पच्छाद उत्सव कार्यक्रम का समापन 31मई यानि कल होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे।
30 व 31 मई को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय पच्छाद उत्सव में जहां कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है वहीं महिला कुश्ती व पुरुष कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र बन रहे है।
30 मई यानि आज रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है ,इस रात्रि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर होंगे।

इस मौके पर ब्लड डोनेशन केम्प भी लगाया गया जिसमें 40यूनिट ब्लड एकत्र किया गया ।
इसके साथ ही रात्रि कार्यक्रम में वर्षा ठाकुर, नरेंद्र नीटू व अजय चौहान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाने पहुंचेंगे।
हिमालयन स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब सराहां के अध्यक्ष अभिषेक कोंडल ने बताया कि सराहां में आयोजित पच्छाद उत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का समापन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमा दित्य सिंह द्वारा किया जायेगा।