Third Eye Today News

दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का SDM सराहां ने किया शुभारंभ

Spread the love

हिमालयन स्पोर्टस एवं कल्चर क्लब सराहां द्वारा सराहां में दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है।
इस दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने किया ।

हिमालयन स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब सराहां द्वारा सराहा में आयोजित पच्छाद उत्सव कार्यक्रम का समापन 31मई यानि कल होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे।

30 व 31 मई को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय पच्छाद उत्सव में जहां कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है वहीं महिला कुश्ती व पुरुष कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र बन रहे है।

30 मई यानि आज रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है ,इस रात्रि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर होंगे।

   
इस मौके पर ब्लड डोनेशन केम्प भी लगाया गया जिसमें 40यूनिट ब्लड एकत्र किया गया ।
इसके साथ ही रात्रि कार्यक्रम में वर्षा ठाकुर, नरेंद्र नीटू व अजय चौहान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाने पहुंचेंगे।

हिमालयन स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब सराहां के अध्यक्ष अभिषेक कोंडल ने बताया कि सराहां में आयोजित पच्छाद उत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का समापन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमा दित्य सिंह द्वारा किया जायेगा।

 

वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची नगर परिषद राजगढ़ की चेयरमैन ने भी कार्यक्रम की सराहना की ओर कहा कि युवा क्लब सराहनीय कार्य कर रहा है ,,आज के दौर में युवा नशे की ओर ही अग्रसर हो रहा है अगर उन्हें इस धीमे जहर से बचाना है तो इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक