दो ट्रकों से अवैध बिरोजा के 800 टीन बरामद
पुलिस थाना चिंतपूर्णी की टीम ने वीरवार सुबह अवैध बिरोजा के 800 टीन बरामद किए हैं। ये बिरोजा दो ट्रकों में ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक अल सुबह तीन से चार बजे के बीच मुबारिकपुर रोड पर पुलिस ने नाका लगाया था, इस दौरान एक ट्रक भरवाई से मुबारिकपुर की तरफ आ रहा था। नाके पर तैनात पुलिस टीम ने ट्रक को रोका। चैकिंग करने पर पाया कि उसमे बिरोजा लदा है। तभी पीछे से उसी तरफ से एक ट्रक और आया उसमें भी बिरोजा लदा था। दोनों ट्रकों में 800 टीन बिरोजे के थे। पुलिस ने दोनों ट्रक के ड्राइवरों से जब परमिट दिखाने को कहा तो वे आनाकानी करने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रक कब्जे में ले लिए साथ ही चार लोगों को भी पकड़ा है। इनकी पहचान राजीव निवासी मैथड प्लेहड़, मनीष कुमार निवासी ब्रहमपुर, रवि कुमार और अनिल कुमार दोनों निवासी नकड़ोह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


