दो अंजान शख्स ने व्यक्ति पर चलाई गोली, मौके से हुये फरार

जिला कांगड़ा के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पालमपुर के नालटी पुल के पास शराब की दुकान पर दो अनजान व्यक्ति ने एक आदमी को गोली मार दी। देर रात करीब दस बजे एक स्विफ्ट कार शराब के ठेके के पास आकर रुकी। कार में से दो व्यक्ति ठेके पर आए और किसी बात पर बहस करने लगे। इन्होंने ठेके पर कार्यरत सुनील के साथ मारपीट की और उसके बाद गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। घायल सुनील को पालमपुर में उपचार के लिए लाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सरेआम गोली मारने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है व लोगों में दहशत का माहौल है।


