दोहरी दिवार के पास मारुति वैन में सवार 5 युवकों के पास से चिट्टा बरामद
मुख्य आरक्षी फयाज खान अन्वेषणाधिकारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व यातायात चैकिंग हेतू सपरुन चौक पर मौजुद थे। रात के समय दोहरी दिवार की तरफ से एक मारुति वैन आई जिसे मौके पर रोकने का ईशारा दिया। परन्तु वैन को रोकने के बजाए वैन चालाक ने वैन को एकदम से गलत दिशा से भगाने लगा। जिसे कर्मचारियों की सहायता से रोका तो उपरोक्त वैन में 5 नवयुवक बैठे पाये गए, वैन का नम्बर HP 14B 8135 पढ़ा तथा वैन चालक से मौका से वैन भगाने बारे पुछा तो वैन चालक हड़बड़ाने लगा तथा कोई भी संतोषजनक उत्तर न दे सका । वैन चालक ने पुछने पर अपना नाम दीपांशु गागट S/O रोबिन कुमार निवासी ईन्दिरा कुटीर नजद शुलिनी मन्दिर सोलन उम्र 21 साल तथा साथ आगे बैठे नवयुवक ने अपना नाम मनीष S/O राजेश R/O नजद नरसिंह मन्दिर टैंक रोड़ सोलन उम्र 22 वर्ष तथा वैन की पिछली सीट पर बैठे तीन नवयुवकों ने अपने-2 नाम विपिन S/O मनी राम R/O C/O मुनिया निवास धोबीघाट सोलन उम्र 23 साल, विपिन बोहरा S/O शमनमोहन बोहरा R/O मकान न0 57 कलीन, डा0 सपरुन सोलन उम्र 31 साल तथा प्रियाशुं बिष्ट S/O चिम्मा सिंह बिष्ट R/O वार्ड न0 10, मधुबन कलौनी, सोलन उम्र 20 साल बतलाए । मारुति वैन उपरोक्त को शक के आधार पर तलाशी के दौरान कुल 07.03 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00