दोस्त की शादी में जा रहे थे, हुआ हादसा 3 युवकों की मौत 2 घायल

किन्नौर में बुधवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी कार में सवार होकर दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में घायलों को भावानगर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर चिकित्सालय रैफर किया गया है। जिनकी पहचान जावेद खान निवासी दिल्ली और 18 वर्षीय रवि कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी नीरथ तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। वही मृतकों की पहचान 21 वर्षीय रणवीर पुत्र प्रताप सिंह निवासी नीरथ तहसील रामपुर , 21 वर्षीय गौरव पुत्र प्रेमचंद गांव नीरथ तहसील रामपुर व साहिद पुत्र असलम खान निवासी दिल्ली के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने कहा कि मृतकों के परिवारों को प्रशासन की ओर से 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत की राशि और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि जारी की गई है।




