देहूंघाट-जाबली-परवाणु के ठेकों की नहीं हुई नीलामी, बाकी हो गए नीलम

Spread the love

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राजस्व जिला सोलन तथा राजस्व जिला बद्दी के शेष बचे आबकारी ठेकांे (मदिरा के ठेकों) का आवंटन ड्रा आॅफ लाॅट के माध्यम से किया गया। यह जानकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व जिला सोलन के उप आयुक्त हिमांशु पंवर ने दी।
हिमांशु पंवर ने कहा कि 25 जून को आयोजित आवंटन प्रक्रिया में राजस्व जिला बद्दी की आठ आबकारी दुकानों की एक इकाई (एक्सपोर्ट पार्क बरोटीवाला) का ड्रा आॅफ लाॅट के माध्यम से आवंटन किया गया। इस इकाई का कुल मूल्य 5.97 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि इस इकाई के लिए कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि राजस्व जिला बद्दी की 14 इकाईयों, जिनमें 70 आबकारी दुकानें हैं की बिक्री पूर्व में ही नवीकरण के माध्यम से की जा चुकी है। इनका कुल मूल्य 51.65 करोड़ रुपए है। राजस्व जिला बद्दी में 57.62 करोड़ रुपए मूल्य की कुल 15 इकाईयां हैं।
राज्य कर एवं आबकारी उप आयुक्त ने कहा कि राजस्व जिला सोलन में कुल 21 इकाईयां हैं। इनका कुल मूल्य लगभग 70 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि इनमें से 54 करोड़ रुपए मूल्य की 19 इकाईयों का नवीकरण कर दिया गया है। राजस्व जिला सोलन की 01 इकाई (देहूंघाट-जाबली-परवाणु) के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। ड्रा आॅफ लाॅट के माध्यम से 5.52 करोड़ मूल्य की एक इकाई (जौणाजी रोड) का आवंटन किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी इकाईयों का आवंटन वर्ष 2021-22 के शेष 09 माह के लिए किया गया है।
हिमांशु पंवर ने कहा कि आवंटन प्रक्रिया निर्धारित मानदण्डों के अनुसार पारदर्शी तरीके से पूर्ण की गई।
इस अवसर पर आवंटन प्रक्रिया के लिए गठित चयन समिति के सदस्य सोलन जिला के अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र शर्मा, पीठासीन अधिकारी, नियन्त्रक आर.डी. जनार्था, राज्य कर एवं आबकारी विभाग की उप आयुक्त वसुन्धरा, वे स्वंय तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग के राजस्व जिला बद्दी के उप आयुक्त वरूण कटोच उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक