देहरादून में ट्रक व इनोवा की भीषण टक्कर, 6 की मौ..त
शहर के ओएनजीसी चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में छह लोगों की जान चली गई है। यह दुर्घटना एक ट्रक और इनोवा कार की टक्कर के कारण हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। मरने वालो में सभी की उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है। इनोवा में सवार सभी यात्री छात्र थे, जो देहरादून के अलग अलग इलाकों के बताए जा रहे है।
इसमें हिमाचल के चंबा का एक 23 वर्षीय युवक की शामिल था। जानकारी के अनुसार, देर रात एक ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांच शवों को दून अस्पताल और एक को महंत इन्द्रेश अस्पताल भेजा है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।