देश के प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि संभल जाओ व 21 दिन घर से बाहर ना निकले । ये जनता कर्फ़्यू से बड़ा होगा व आपका घर से बाहर ना निकले । उन्होने कहा कि आपका एक गलत कदम कोरोना को घर लेकर आ सकता है इसलिए घर पर ही रहे । उन्होने कहा कि कोरोना यानि को(कोई), रो(रोड) पर ना(ना) निकले । उन्होने कहा कि कोरोना तक पहुँचने मे पहले 1 लाख मे 66 दिन लग गए व 2 लाख पहुंचने मे 11 दिन व 4 लाख लोगों मे सिर्फ 4 दिन लगे । उन्होने माना कि बाकी देशों मे हमारे देश से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं है लेकिन उन देशो मे सिर्फ इस बीमारी से इस लिए नियंत्रण किया कयोकी उन्होने सोशल नियंत्रण रखा व सरकार के आदेशों को माना । उन्होने कहा कि लोग उचित दूरी बनाए व घर मे रहे व सयंम बरते क्योकि जान है तो जहान है । प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस चलाने वाले चालक, सफाई कर्मी वो सभी जो इसका नामो निशान मिटाने के लिए काम कर रहे है, पुलिस, मीडिया कर्मी व जो सभी दिन रात सभी के लिए काम कर रहे है उनके किए धन्यवाद किया । उन्होने कहा कि ये सभी है जो इस समय आपके लिए लड़ रहे है । उन्होने माना कि गरीबों के लिए भी ये बहुत बड़ी समस्या है इसलिए सारे प्रयासों के साढ़ सभी के जीने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है । उन्होने कहा कि 15000 करोड़ की लागत से सभी उपकरण लिए जाएंगे जो इस समय जरूरी है व सभी राजय सरकारे भी इस बात का ध्यान रखे कि इस समय सिर्फ स्वास्थ्य सेवा पर ही ध्यान दे । उन्होने अफवाहों से भी दूर रहने कि सलाह दी व बिना परामर्श के दवाइयों ना लेने की भी सलाह दी ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.