देश में सात दिनों में छठी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Spread the love

Petrol Diesel Rate Today in Indore 27 March Petrol-Diesel prices increased again in Indore - Petrol Diesel Rate Today in Indore 27 March: इंदौर में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

केंद्र व प्रदेश सरकार के महंगाई पर नियंत्रण के दावों की हवा सरक गई है। देश में 22 मार्च से लेकर अब तक छठी बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गए हैं, जिससे लोगों में रोष है। तेल कंपनियां लोगों को एक साथ बड़ा झटका नहीं दे रही हैं, बल्कि धीरे धीरे करके पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं। 

21 मार्च को पेट्रोल के दाम 98.88 रुपये, स्पीड पेट्रोल के दाम 98.42 रुपये तथा डीजल 79.68 रुपये था। जबकि 22 मार्च  को तेल की कीमतों में उछाल आया और पेट्रोल 95.66 रुपये, स्पीड पेट्रोल 98.20 हो गया। इसी तरह से 23 मार्च को फिर से पेट्रोल बढ़ा तो पेट्रोल 96.45 व स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपये हो गया व डीजल 81.83 तक पहुंचाया। 24 मार्च को पेट्रोलियम पदार्थ नहीं बढ़े। जबकि 25 मार्च को पेट्रोल 97.23 रुपये, स्पीड पेट्रोल 99.78 रुपये व डीजल 81.83 रुपये में बिका। 26 मार्च को पेट्रोल 97.99 रुपये, स्पीड तेल 100.93 रुपये, 27 मार्च को 98.48 रुपये, स्पीड पेट्रोल 101.02 व डीजल की कीमत 83.02 रुपये रही। 28 मार्च 2022 को आज पेट्रोल 29 पैसे व डीजल 32 पैसे बढ़ा है, इसी के साथ पेट्रोल अब 98.77 रुपये का बिक रहा है तो डीजल 83.34 रुपये पहुंच गया है। स्‍पीड पेट्रोल 101.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक