राजगढ़ – कोरोना के आगे विकसित देश भी लाचार है,भारत अगर इसकी रोकथाम से चुका तो लाखो ज़िंदगियों और देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के लिय भारी खतरा पैदा हो जायगा। देश में जब इस वायरस के मरीज कम सख्या में थे तो प्रधानमंत्री द्वारा देश में लोकडाउन किया गया था। अब देश में रोज बीस हजार से ज्यादा मरीज इस वायसर की चपेट में आ रहे है जबकि आज तो पिछले 24 घंटे में 27000 के करीब हो गया है तो देश में अनलोकडाउन किया गया है यह बात देश की जनता के समझ से परे है। हर जगह प्रधानमंत्री की निंदा हो रही है यह कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने राजगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में कही मुसाफिर ने कही। उन्होंने कहा की हमारे हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हिमाचल की भोली भाली जनता की जान को खतरे में डाल दिया है हिमाचल को बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिय पूरी तरह से खोल दिया है जोकि बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। यदि हिमाचल को खोलना ही था तो सिर्फ हिमाचल के लोगो के लिय सीमाएं खोल देते। चूँकि हिमाचल में अपना एक केस भी नहीं इन दिनों हिमाचल में जो केस लगातार बढ़ रहे है वह ससारे केस बाहर से आए लोगो के द्वारा फेल रहे है। मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश की जनता पर पहले ही कोरोना व् महंगाई के कारण आर्थिक संकट आन पड़ा है और सरकार ने बसों के किराये में 25 प्रतिशत की वृदी करके आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है। इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार आम आदमी की कितनी हितैषी है। बेहतर होता यदी प्रदेश सरकार निजी बस आपरेटरों को आर्थिक पैकेज देती और पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी करती। सरकार ने वर्ड बैंक से करोड़ो का लोंन लिया और देश की जनता ने भी प्रधानमन्त्री राहत कोष में भरपूर योगदान दिया है लेकिन इसका सदुपयोग जमीनी स्तर पर कहीं नजर नही आ रहा है। मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज की बैसाखी पर चल रही है और पुरे प्रदेश के साथ साथ जिला सिरमौर व् पच्छाद में भी विकास पर ग्रहण लग चुका है। भाजपा सरकार द्वारा घोषित नेशनल हाईवे , जिला सिरमौर को ट्रांसगिरी का दर्जा देना, सेब तथा अन्य फलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाना तथा सिरमौर में ट्रेन पहुँचाने जैसे सभी वादे जुमले साबित हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार में दुगने विकास के वादे तो किये लेकिन हकीकत कुछ ओर ही बयां कर रही है। उन्होंने पच्छाद में सिंचाई योजनाओं. स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सड़को की हालत तथा दूर दराज क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ती जैसी बढ़ रही समस्याओं पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि विकास तो दूर की बात सांसद सुरेश कश्यप व् पच्छाद विधायक रीना कश्यप दूर दराज के क्षेत्रो का रास्ता ही भूल गये है। उन्होंने वैश्विक महामारी के समय में धड़ाधड़ किये जा रहे तबादलों के लिए सरकार की निंदा की और कहा कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए अगर शीघ्र ही कोई योजना नही बनाई गयी तो कांग्रेस आन्दोलन का रास्ता अपनाएगी। इस अवसर पर बेलीराम शर्मा ,विवेक शर्मा ,सुनील शर्मा थुंनु ,दिनेश आर्य ,राजकुमार ,आशा प्रकाश ,राजेन्द्र ठाकुर ,सुरेश , प्रेमपाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.