देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3.32 लाख नए केस, 2,263 मौत

Spread the love

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं वहीं भारत अब अमेरिका से भी काफी आगे निकल गया है। दुनिया में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा केस भारत में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 नए कोरोना केस आए और 2263 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 193,279 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 314,835 नए केस आए थे। अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई। 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है।

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159

कुल एक्टिव केस- 24 लाख 28 हजार 616

कुल मौत- 1 लाख 86 हजार 920

कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 डोज दी गई

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक