देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, आंकड़ा हुआ 2 लाख के पार
देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस (Cornavirus) के मामलों की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। हैरानी की बात है कि महज 15 दिन में मरीजों की संख्या एक लाख से 2 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8909 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 217 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोना के 2 लाख 7 हजार 615 कंफर्म केस आ चुके हैं। देश में कोरोना के 101497 केस एक्टिव हैं। इस वायरस से अब तक 100302 लोग ठीक हुए हैं और 5815 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया का सातवां देश है, जहां इतने अधिक लोग इस वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत इस बीमारी के चरम बिंदु से बहुत दूर है और रोकथाम के लिए किए गए उसके उपाय “बहुत प्रभावी” रहे हैं। साथ ही सरकार ने कहा कि वह अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोविड-19 स्थिति पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मामलों की कुल संख्या और भारत के सातवें स्थान पर पहुंचने पर ही ध्यान देना गलत है। उन्होंने कहा कि देशों की आबादी पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।