देश में कोरोना वायरस के 42 मामले पॉज़िटिव, केरल में 3 साल का बच्चा कोरोना की चपेट में

चीन से फैले कोराना वायरस का असर भारत में भी दिखने लगा है। पहले केरल में तीन साल का एक बच्चा आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी 63 वर्षीय एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके साथ ही भारत में इस वायरस के अब तक 42 केस सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से सरकार अलर्ट पर है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई। उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता के नमूनों को भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं जम्मू कश्मीर में ईरान से लौटी महिला व अन्य व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जाता है कि दोनों मरीजों को रविवार को जब अस्पालत में भर्ती किया गया तो वो वहां से भाग निकले थे। हालांकि उन्हें बाद में पकड़कर वापस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत भी कोरोना वायरस को लेकर अपनी एक एडवाइजरी जारी कर चुका है। भारत की ओर से चीन, साउथ कोरिया, जापान, इटली समेत कुछ चिन्हित देशों के वीज़ा, वीज़ा ऑन अराइवल पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है।

