देश दे रहा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अंतिम श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। अंतिम दर्शन के लिए प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पर लाया गया है। यहां पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने सहित अन्य दिग्गजों ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोपहर दो बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके आवास पर आम लोगों ने भी आकर प्रणब मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की है और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन चढ़ाए। पांच दशक की दलीय राजनीति के बाद राष्ट्रपति के रूप में देश को नई दिशा देने वाले भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। 84 वर्षीय प्रणब 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे।



देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। अंतिम दर्शन के लिए प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पर लाया गया है। यहां पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने सहित अन्य दिग्गजों ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोपहर दो बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके आवास पर आम लोगों ने भी आकर प्रणब मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की है और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन चढ़ाए। पांच दशक की दलीय राजनीति के बाद राष्ट्रपति के रूप में देश को नई दिशा देने वाले भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। 84 वर्षीय प्रणब 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे।