हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा आजादी के 75 वर्षों में सभी सरकारों ने विकास का प्रयत्न किया है । पिछले 8 वर्षो में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भी अधिक से अधिक हो सकता है वह भारत में किया , बहुत विकास हुआ है इसके बाद भी बढ़ती आबादी तथा कुछ और कारणों से अभी गरीबी और पिछड़ापन है । सभी जगह सब सुविधाएं नहीं है । उन्होंने कहा भारत में कुल 5 लाख मन्दिर है । मन्दिरों की आय भारत सरकार की आय से भी कई गुणा अधिक है । भारत के सभी मन्दिरों की कुल अर्थ व्यवस्था 3 लाख करोड़ रू ० की है । नगद धन के साथ सोने का दान भी बहुत अधिक होता है । 2021 में तिरूपति मन्दिर में 3 हजार करोड़ रू ० नगद और 6 हजार करोड़ का सोना दान में आया था । दक्षिण के कुछ मन्दिरों में सदियों से पड़ा हुआ सोना बन्द तालों में रखा है , किन्हीं कारणों से खोला तक नही गया ।