देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स में हुआ राजगढ़ की तमन्ना का चयन
मंजिले उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है । पंखों से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है । यह पंक्तियां राजगढ़ की तमन्ना चैहान पर खरी उतरती है। जिसने राष्ट्रीय स्तर की नोरसेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करके राजगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इसी प्रकार बीते माह दिसंबर 2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स )ऋषिकेश के लिए हुई चयन प्रतियोगिता दी गई जिसका परिणाम बीते दिनों घोषित हुआ है । जिसमें तमन्ना का नर्सिंग टयूटर के पद के लिए चयन हुआ है नर्सिंग में बीएससी या अन्य कोर्सेस करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।। तमन्ना ने जानकारी देते हुए बताया की उनके द्वारा हाल ही में आल इण्डिया लेबल पर एक और टेस्ट भी क्वालीफाई किया है जिसमे (NORCET ) नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट शामिल है ।



