देशद्रोह मामले में नीरज भारती की हुई गिरफ्तारी
देशद्रोह के मामले में नामजद कांग्रेस के पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती को सीआईडी ने आज शिमला में गिरफ्तार कर लिया है।सीआईडी के सूत्रों ने यहां बताया कि नीरज भारती को पूछताछ के लिए सीआईडी थाना भराड़ी बुलाया गया था। सीआईडी के अधिकारियों ने सोशल मीडिया में की गई देशविरोधी टिप्पणियों को लेकर नीरज भारती से पूछताछ की। लेकिन जांच में सहयोग न करने पर सीआईडी ने उसे गिरफतार कर लिया। अब नीरज भारती को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोप है कि नीरज भारती ने भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री और सेना के बारे में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। शिमला निवासी अधिवक्ता नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत पर सीआईडी ने गत 20 जून को नीरज भारती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए, 153-ए, 504 व 505 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।
सीआईडी ने दो दिन पहले भी थाने में बुलाकर नीरज भारती से पूछताछ की थी। नीरज लगातार फेसबुक पर अपने विवादित पोस्ट डालकर सुर्खियों में रहते थे। उनके खिलाफ पुलिस पहले भी एफआईआर दर्ज कर चुकी है।


