देव भूमि ऑल हिमाचल टैक्सी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का दूसरा संस्थापक दिवस हमीरपुर मैत्री सभा सोलन में बड़ी धूमधाम से मनाया

Spread the love

देव भूमि ऑल हिमाचल टैक्सी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का दूसरा संस्थापक दिवस हमीरपुर मैत्री सभा सोलन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 यूनिट रक्तदान टैक्सी चालकों द्वारा दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष व भाजपा हिमाचल के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया विषेश अतिथी डाक्टर राजेश कश्यप रहे । टैक्सी यूनियन के सदस्यो ने गुलेरीया व डाक्टर राजेश कश्यप को पुष्प गुच्छ व समृती चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरषोतम गुलेरीया ने कहा की टैक्सी चालको द्वारा रक्त दान शिविर लगा कर बहुत ही पून्य का काम किया है क्योकी रक्तदान जैसा पून्य का काम करने के लिए कम ही संस्थाए सोचती है वंही पुरषोतम गुलेरीया ने टैक्सी चालको को यह जानकारी भी दी की अब खादी बोर्ड से आप लोन लेकर अपनी टैक्सी डाल सकते हो जिसपर सब्सिडी भी मिलेगी।

टैक्सी चालकों द्वारा मुख्य अतिथि से अपनी कुछ मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया गया जिसमेंट मुख्य मांग प्राइवेट गाड़ियों को लेकर व करोना काल के 2 वर्षों के परमिट को आगे बढ़ाने की मांग रखी गई जिसने नरेंद्र ठाकुर संस्थापक अजय ठाकुर अध्यक्ष वह हमीद मिर्जा वाइस चेयरमैन बलविंदर सिंह जीतू कटारिया अशोक चौहान जिला अध्यक्ष कमल अध्यक्ष टैक्सी यूनियन सोलन अमरदीप पांजा योगेश वर्मा कृष्ण चंद रणजीत सिंह करण सुरेंद्र व हिमाचल टैक्सी यूनियन पुराना बस अड्डा के सभी चालक उपस्थित रहे। टैक्सी चालक की मांगो को लेकर मुख्यअतिथी पुरषोतम गुलेरीया ने कहा की आप अपनी सभी मांगो का एक पत्र मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के नाम लिखे मै नीजी तौर पर आपके साथ चलकर सभी मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखुगां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर वर्ग का ध्यान रख कर चल रहे है मै आपकी मांगो को पूरा करवाने का प्रयास करूगा। टैक्सी यूनियन के सदस्यो ने रक्तदान शिविर के लिए शिमला आईजीएमसी बल्डबैक से आए डाक्टर व बल्डबैक स्टाफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया सभी रक्त दाताओ को आईजीएमसी बल्ड बैंक की और से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सर्टिफिकेट दिए गए।
टैक्सी यूनियन
94180 07053 अमर दीप
70188 59736 अशोक चौहान।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक