देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देव भूमि स्वर्ण संगठन की देवठी में दो पंचायतों की कार्यकारिणी का हुआ गठन

Spread the love

सोलन के तहत आने वाली ग्राम पंचायत देवठी और रणो में देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देव भूमि स्वर्ण संगठन का देवठी पंचायत में मंदिर प्रांगण में दोनों पंचायतों की कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें देवभूमि स्वर्ण संगठन एवं देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अद्य्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर और मदन ठाकुर जिला कार्यकारिणी अद्य्यक्ष विश्वजीत और सुशांत राजपूत उपस्थित रहे । देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देव भूमि स्वर्ण संगठन की पंचायत देवठी व रणो पंचायत की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे देवठी पंचायत में संजय शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया प्रिंस, भूषण, तरुण को उपाध्यक्ष, लोकेंद्र शर्मा महासचिव, कमलेश कुमार सचिव, अनिल शर्मा को सह-सचिव नरेश शर्मा को मण्डल प्रभारी, सुमित शर्मा कोषाध्यक्ष, दीपक को मिडिया प्रभारी हरिकृष्ण शर्मा, भीमानंद शर्मा, मुकेश, हरिकृष्ण शर्मा , विरुद्र शर्मा, दिनेश शर्मा को मंडल महामंत्री जबकि दीपक, नरेश कुमार, सतिश कुमार, दिवेश कुमार, हितेश कुमार, राजेश, अमित ठाकुर, पुनीत ठाकुर को सलाहकार बनाया गया ।

रणों पंचायत कार्यकारिणी इसी तरह से रणों पंचायत में अजय ठाकुर अद्य्यक्ष, सूरज ठाकुर, अनिल ठाकुर, अखिल ठाकुर,देविंदर ठाकुर और नोरीश ठाकुर को उपाध्यक्ष, दलीप ठाकुर महासचिव, यादविंदर ठाकुर सचिव, रमेश ठाकुर को प्रभारी, सुमित ठाकुर प्रेस सचिव, सह सचिव भूपेन्द्र ठाकुर, महामंत्री हीरा सिंह ठाकुर को चुना गया ।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देव भूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अद्य्यक्ष रुमित ठाकुर और मदन ठाकुर ने नव गठित कमेटीयों को शुभकामनाएं दी और उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया । इस बैठक में क्षेत्र से करीब 250 लोगो ने भाग लिया ।

प्रदेश अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन ने 10 दिसंबर को धर्मशाला में आंदोलन के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री से लिखित में वायदा लिया था कि वह 3 महीने के भीतर स्वर्ण आयोग गठन की बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक स्वर्ण समाज के मुद्दों पर न तो कोई ड्राफ्टिंग हुई ओर न ही बायलॉज तैयार किए गए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास अभी 15 मार्च तक का समय शेष है । नही तो 16 मार्च को संगठन इतिहास को दोहराने के लिये तैयार है । उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी लोगो को स्वर्णसभा को संगठीत करने के लिये मिलजुल कर और ईमानदारी से काम करना होगा ।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य व राज्य कार्यकारिणी सदस्यों व मंडल अद्य्यक्षो ने भी भाग लिया । देवठी और रणों पंचायत के पवन, पूरनचंद, दीपक ठाकुर, अंकुश ठाकुर, लक्ष्य, अभय और पवन सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक