दूसरा निकाह कर रहे पति को पहली पत्नी ने चप्पलों से जमकर पीटा
मेरठ : पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरा निकाह करना एक युवक को भारी पड़ गया। पति के निकाह की जानकारी जब पहली पत्नी को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई और दूल्हा बने अपने पति की चप्पलों से जमकर खबर ली। महिला का यह रूप देख दूल्हा बना पति हैरान हो गया और अपने बचाव के लिए इधर—उधर भागने लगा। समारोह स्थल पर महिला के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक सहित 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना को देखने के लिए मोहल्लेवालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस थाने पर भी काफी देर तक हंगामें की स्थिति बनी रही और जमकर हंगामा होता रहा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
