दून में विधायक राम कुमार पर अवैध खनन और सरकारी जमीन कब्जे के गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश के दून में विधायक राम कुमार के खिलाफ भाजपा नेताओं का गुस्सा फूटा, अवैध खनन और सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला गरमाया, दून क्षेत्र में विधायक राम कुमार चौधरी के खिलाफ अवैध खनन और सरकारी जमीन पर कब्जे के गंभीर आरोपों ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। दून भाजपा मंडल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मानपुर पुलिस थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और विधायक राम कुमार चौधरी तथा उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधायक पर सरकारी संपत्ति की लूट और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता दून गुरमेल चौधरी ने विधायक राम कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सरकारी जमीन पर कब्जा करने में माहिर हैं। उन्होंने दावा किया कि गांव बिनावादी में विधायक ने अपने समर्थकों के लिए सरकारी जमीन पर मकान बनवाए और वहां की 5 फीट जमीन का बिजली कनेक्शन काटकर अपने लिए अवैध कनेक्शन बनाया। चौधरी ने कहा, “राम कुमार सरकारी जमीन को अपनी बताकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। किशनपुरा पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध खनन किया गया और फॉरेस्ट के पौधों को उखाड़कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया।” उन्होंने विधायक की बेशर्मी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी जमीन का दावा करते हैं, लेकिन यह जनता और सरकार की संपत्ति को लूटने की साजिश है। चौधरी ने प्रशासन से मांग की कि हाल ही में पकड़े गए विधायक के टिप्पर और जेसीबी मशीन को जब्त किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी जोड़ा, “आम जनता टैक्स देती है, लेकिन विधायक कोई टैक्स नहीं देते और सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं।”