दुनिया के ताकतवर इंसान “खली” की हथेली पर विश्व की कद में सबसे छोटी लड़की

Spread the love

महाबली द ग्रेट खली मौजूदा में दुनिया के ताकतवर इंसानों की फेहरिस्त में शामिल हैं। वो विश्व स्तर पर ताकत का लोहा मनवा चुके हैं। सोचिए, वो नजारा कैसा हुआ होगा जब 7 फुट एक इंच लंबे रेसलर द ग्रेट खली  का सामना मात्र 24 इंच की लंबाई वाली ज्योति आमगे से हुआ। ये एनकाउंटर, हरियाणा के करनाल के समीप “द ग्रेट खली ढाबा” में बीती रात हुआ। द ग्रेट खली भी दुनिया की सबसे छोटे कद की कस्टमर  को देखकर बेहद ही खुश हुए। जैसे ही मुलाकात के दौरान रेसलर ने ज्योति को हथेली पर उठाया तो वहां मौजूद स्टाफ व ग्राहक खिलखिला उठे। खली की हथेली पर ज्योति गुड़िया लग रही थी। इस दौरान ज्योति भी खूब खिल-खिलाकर हंस रही थी।

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से फ़ोन पर बातचीत में द ग्रेट खली ने कहा…दुनिया में एक से एक बड़ी हस्तियों से मिलने का मौका मिला है, लेकिन ऐसा पहली पर हुआ, जब एक विशेष मेहमान को हथेली पर बिठाकर सत्कार दिया हो। उन्होंने बताया कि ज्योति हिमाचल से वापस लौट रही थी, इस दौरान उसे खली ढाबे का पता चला, इत्तफाक से मैं भी उस समय ढाबे में ही था।

 दुनिया भर में अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके ग्रेट खली के ढाबे पर जब दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) पहुंची तो खुद खली देखकर हैरान हो गए। खली ने ज्योति को फटाक से अपनी गोदी में बैठा दिया और उसके बाद मस्ती करते-करते खली ने ज्योति को एक गुड़िया की भांति अपने हाथ में उठा लिया। इसका एक वीडियो भी समाने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह वह पल था, जब दुनिया के सबसे ताकतवर इंसानों में से एक खली और दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला को एक साथ देखा गया। इस दौरान ज्योति भी काफी उत्साहित दिखाई दी।

ये भी बोले, महाबली
खली बोले, दुनिया की सबसे छोटी बेटी से मिलकर अच्छा लगा। सोचा नहीं था कि उनकी हाइट इतनी कम होगी। ज्योति को देखकर खुद भी हैरान हो गए। खली ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि ज्योति ढाबे पर आई। खली ने कहा कि उन्हें यह देखकर अधिक खुशी हो रही है कि कद छोटा होने के बावजूद भी वो काफी फिट हैं। साथ ही समझदार भी हैं।

ये बोली ज्योति आमगे
ज्योति ने कहा कि उनके लिए यह बेहद ही खास पल थे। उन्होंने द ग्रेट खली को केवल टीवी में ही देखा था। बिग बॉस-4 (Bigg Boss – Season 4) के दौरान भी उन्होंने खाली को काफी फॉलो किया था। बता दें कि ज्योति आगे खुद भी बिग बॉस के छठे सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। ज्योति ने कहा कि इससे पहले उन्होंने द ग्रेट खली से केवल वीडियो कॉल पर ही बात की थी। उनके ढाबे पर पहुंचकर और उनकी गोदी में बैठकर अच्छा लगा। ऐसा स्नेह मुझे ताकत देता है। दीगर है कि ज्योति का नाम “गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में भी दर्ज है।

दुनिया की सबसे लंबी लड़की

दुनिया की सबसे लंबी लड़की तुर्की की रुमेसा गेलगी हैं। उनकी लंबाई 215.16 सेंटीमीटर (7 फीट 0.7 इंच) है। रुमेसा को एक दुर्लभ चिकित्सा दिक्कत है, जिसे वीवर सिंड्रोम कहा जाता है, जो अत्यधिक वृद्धि का कारण बनती है। इस कारण से उन्हें अक्सर व्हीलचेयर का उपयोग करना पड़ता है, लेकिन वह थोड़े समय के लिए वॉकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। रुमेसा ने पहली बार 2014 में “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में प्रवेश किया था, जब वह दुनिया की सबसे लंबी किशोरी (महिला) बनी थी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक