दिसंबर माह में समय पर ही होंगे पंचायत चुनाव, जल्द जारी होगा रोस्टर
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिसंबर महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं और चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है। आगामी दिनों में रोस्टर भी जारी कर दिया जाएगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शिमला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीणस्वाद महोत्सव के दौरान कहा कि पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि 15 से 20 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव करवाने का प्रस्ताव है और इसकी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होते, लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक रूप से सक्रिय रहे या न रहे, समर्थित प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस का दबदबा बना रहेगा।
इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में पांच दिवसीय ग्रामीण स्वाद महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है और इसी उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक व्यंजन और उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनका लाभ पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों उठा सकते हैं।
7 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रदेश के पारंपरिक व्यंजन जैसे कोदे के सिड्डू, काबडू माश के भल्ले, चोलाई की खीर, सेब की बर्फी सहित अनेक व्यंजन शामिल किए गए हैं।