दिल की बीमारी, पैरासिटामोल की दवाओं के रेट बढ़े, एंटीबायोटिक की कीमतें मे भी वृद्धि..

Spread the love

हिमाचल में दवाइयां महंगी हो गई हैं। एक अप्रैल से नए रेट लागू हो जाएंगे। देशभर में दवाओं की क़ीमतों में 10 से 12 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी होने जा रही है। 1 अप्रैल से जरूरी दवाओं के दाम बढ़ना तय माना जा रहा है, जिससे आम आदमी को इन दवाओं को खरीदने के लिए पहले से ज़्यादा राशि चुकानी होगी। जिन दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे है, उसमें सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली दवाई पैरासिटामोल, दिल की बीमारी व डायबिटीज़ की दवा है। पैरासिटामोल सहित करीब 900 दवाओं के दामों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। गैर-जरूरी सूची से बाहर की दवाओं की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने की छूट दी गई है।

1 अप्रैल से जिन दवाओं के दाम बढ़ रहे हैं, उनमें पेन किलर, एंटी इन्फेक्शन, दिल की बीमारियों की दवाई, एलर्जी, हृदय रोग, कैंसर, अल्सर, माइग्रेन, सर्दी, जुकाम, बुखार, एंटीबायोटिक्स दवाएं शामिल हैं। फंगल इन्फेक्शन की दवाएं व इंजेक्शन आदि भी महंगे मिलेंगे। सरकार ने दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइज इंडेक्स (WPI) में बदलाव के अनुरूप दवा की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। DPCO-2013 के आधार पर खुदरा कीमतों की गणना की गई, जिसके बाद निमोनिया, दिमागी बुखार, पेट में इंफेक्शन में उपयोग में आने वाली एमप्लस एबी के कैप्सूल, गैस और अन्य में काम आने वाले नोवाक्लोक्स एलबी कैप्सूल की कीमतों को तय किया गया है। बैक्टीरियल संक्रमण और गले के इंफेक्शन में उपयोग में ट्रेसमोक्स एलबी कैप्सूल की कीमतों को भी गणना के बाद तय कर दिया गया है। निमोनिया, दिमागी बुखार, पेट में इंफेक्शन में उपयोग में आने वाली एमप्लस एबी के कैप्सूल का रेट 7.84 रुपये प्रति यूनिट, गैस और अन्य में काम आने वाली नोवाक्लोक्स एलबी कैप्सूल का रेट 4.84 रुपये व बैक्टीरियल संक्रमण और गले के इंफेक्शन में उपयोग में ट्रेसमोक्स एलबी का रेट 9.99 रुपये होगा।

ओमरेलाजॉल 20 MG कैप्सूल 2.56 रुपए, कोलचीसिन 0.5 MG 2.91 रुपए प्रति गोली, एम्कोक्सीसिलिन 500 MG 6.56 रुपए प्रति गोली, डेक्सामेथासोन 0.20 पैसे प्रति गोली, प्रीडनिसोलोन 10 MG 1.07 रुपए प्रति गोली, एजिथ्रोमाइसिन 250 MG 10.39 रुपए प्रति गोली, डोक्सीसाइकलिन 100 MG 2.75 रुपए प्रति गोली, कोलैकासिफेरोल 20.07 रुपए प्रति गोली मिलेगी। गैफिटिनिब 250 MG 211.49 रुपए प्रति गोली, लेवीटिरासिटेम इंजेक्शन एक ML 20.53 रुपए, पैरासिटामोल 5.94 रुपए, मैथिलेरगोमैट्रिन एक ML 13.33, सिटोसिन आराबिनोसाइड 124.49 रुपए, सिटोसिन आराबिनोसाइड 478.32 रुपए प्रति वायल, केटामिन 10.81 रुपए एक ML ओक्सीटोसिन 15.91 रुपए एक ML, एजिथ्रोमाइसिन 3.04 एक ML, सिट्राजिन .59 रुपए एक ML मिलेगी। रितुक्सीमैब 679.41 रुपए एक ML, रितोनाविर 26.05 रुपए प्रति टैबलेट, कार्बामाजेपाइन 0.95 पैसे प्रति टैबलेट, आईबूप्रोफेन 0.20 पैसे प्रति ML, फरोसेमाइड 0.81 पैसे प्रति गोली, वीरापामिल 1.42 प्रति गोली, नाटामाइसिन ड्रॉप 5 फीसदी 20.85 रुपए व पिरिडोक्सिन के दाम 5.33 पैसे प्रति गोली निर्धारित किए गए हैं।

आईब्रूफेन की 400 MG की गोली की 1.07 रुपए, पैरासिटामोल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामानाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की गोली की कीमत 2.76 रुपए निर्धारित की गई है। इसके साथ ही एमॉक्सिसिलिन एंड क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजैक्शन की अधिकतम कीमत 90.38 रुपए रखी गई है। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की जॉइंट कमिश्नर रश्मि टहलियानी ने कहा कि 2021 की तुलना में थोक मूल्य सूचकांक में सालाना 12.12 फीसदी का बदलाव हुआ है। इससे 27 बीमारियों के इलाज के 900 फॉर्मूलेशन से संबंधित 384 मॉलेक्यूल की कीमतें 12% बढ़ने की संभावना है। हर साल दवाओं की नई कीमतें तय होती हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक