दिल्ली: हिंसा में 7 लोगों की मौत, कई इलाकों में धारा 144 लागू
दिल्ली में CAA और NRC समर्थकों और विरोधी गुटों के बीच हुई हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। वहीं हिंसा में अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए है। इसके अलावा सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया है।
मंगलवार सुबह से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए है। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। इस बीच स्थिति को देखते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित 10 इलाकों में धारा-144 लगा दी गई हैं। इन इलाकों में दिल्ली पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। सीआरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में सीआरपीएफ की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां और महिला सुरक्षाकर्मियों की एक कंपनी शामिल है।
हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस बात के बारे में जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को लेकर बहुत चिंतित है।
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं।