दिल्ली हिंसा में 20 लोगों की मौत, बिगड़े हालात देख केजरीवाल ने की सेना बुलाने की मांग

पिछले तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा (Delhi Violence) हुई है, जिसमें अभी तक 20 लोगों की जान चली गई है। जबकि घायलों की संख्या 200 से पार है। वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं इसलिए सेना को बुलाया जाए। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस हालात को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। उन्होंने लिखा कि प्रभावित इलाकों में तत्काल कर्फ्यू लगा देना चाहिए। केजरीवाल ने ये भी लिखा कि वो इस बारे में गृह मंत्री को लिख रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बुधवार को भी बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने बताया कि स्कूलों ने सभी आंतरिक परीक्षाएं टाल दी हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुबह सुनवाई हुई। याचिका में भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की मांग की गयी थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि अब तक क्या कार्रवाई हुई ये बताएं? दिल्ली हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में किसी आदेश की जरूरत नहीं होनी चाहिए पुलिस को खुद ही भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। याचिका में अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

