दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 35, राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल
दिल्ली हिंसा में अब तक 35 लोगों की जानें गई हैं। वहीं घायलों की तादाद 200 के पार बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हिंसाग्रस्त इलाके में अब माहौल शांत होने लगा है। दिल्ली में भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने देर रात तक फ्लैग मार्च किया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं हिंसा को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचा है। इस प्रतिनिध मंडल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल हैं। राष्ट्रपति कोविंद को कांग्रेस की ओर से मेमोरेंडम दिया गया है। इस मेमोरेंडम में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही पीड़ितों को मदद मुहैया कराने की मांग की गई है। बता दे दिल्ली पुलिस ने हिंसा में शामिल 106 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है और 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मणदीप सिंह रंधावा ने संवाददाताओं से कहा- बुधवार को कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई और उत्तर पूर्व दिल्ली से पीसीआर कॉल घट गई है।