दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के सहारे चल रही प्रदेश सरकार, जनता की अदालत में करेंगे पेश: सुक्खू
चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहली बार अपने गृह जिला हमीपुर पहुंचे। सुक्खू के आगमन पर धनेटा कस्बे में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रदत लखनपाल, सुरेश कुमार, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार के अलावा काफी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं और लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर सुक्खू ने चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया और कहा कि सोनिया गांधी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाएंगे। इस दौरान सुक्खू ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। सुक्खू ने कहा कि बीजेपी साढ़े चार सालों में प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं करवा पाई है और केवल मात्र जनता को दबाने का काम किया है। उन्हेांने तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली से चलता है उस सरकार को जनता की अदालत में पेश किया जाएगा।
भानुपल्ली रेलवे लाइन को लेकर भी सुक्खू ने सवालिया निशान खड़े किए और कहा कि 25 प्रतिशत रेलवे लाइन के लिए हिमाचल सरकार खर्च रही है और हिमाचल के लिए एक भी आय का साधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 2200 करोड रूपये का खर्चा अभी तक हिमाचल सरकार कर चुकी है और केवल सीमेंट के दो उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सब कर रही है जबकि प्रदेश में सीमेंट महंगे दामों पर बिक रहा है।